वाराणसी में मसाज सेंटर पर पुलिस की छापेमारी: मोबाइल से बुलाए जाते थे ग्राहक, संचालक फरार
शहर में स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियों की आशंका पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर इलाके में स्थित एक मकान में मसाज सेंटर, ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर के नाम से संचालित दुकान पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारा।
![]() |
विज्ञापन |
इस कार्रवाई में दो युवतियों को मौके से हिरासत में लिया गया। छापेमारी के दौरान कैंट इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, यहां ग्राहकों को मोबाइल के जरिए संपर्क कर बुलाया जाता था।
पुलिस के अनुसार, इस सेंटर का संचालन आजमगढ़ जिले के सिधारी निवासी जयेश नामक युवक द्वारा किया जा रहा था। उसे पुलिस ने फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा।
![]() |
विज्ञापन |
हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, लेकिन सेंटर में मौजूद लोग संचालित गतिविधियों को लेकर संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस वजह से पुलिस ने सेंटर में रखे गए सभी रजिस्टर जब्त कर लिए हैं और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने ले जाया गया है।