gnews वाराणसी में UPSC की तैयारी कर रहे लड़के ने की खुदकुशी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में UPSC की तैयारी कर रहे लड़के ने की खुदकुशी, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सिगरा थाना क्षेत्र के हरीनगर कॉलोनी में बुधवार को एक युवक का शव किराए के मकान में फांसी के फंदे से लटकता मिला। युवक की पहचान मऊ जिले के प्रेमप्रकाश शर्मा (28) के रूप में हुई, जो पिछले दस वर्षों से यहां रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

मकान मालिक के अनुसार, प्रेमप्रकाश शर्मा वर्षों से उनके मकान में किराए पर रह रहे थे। 

विज्ञापन

बुधवार को जब उनके कमरे की खिड़की से देखा गया, तो उनका शव झरोखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला। तुरंत ही मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की आशंका

पुलिस को शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन मकान मालिक और आसपास के लोगों के अनुसार, युवक अकेले रहते थे और संभवतः डिप्रेशन का शिकार थे। 

विज्ञापन

उनके परिवार के सदस्य कभी-कभी उनसे मिलने आते थे। पुलिस अब उनके परिजनों से संपर्क कर रही है और उनके मोबाइल व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक किसी आर्थिक या मानसिक दबाव में थे या नहीं।