gnews वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, SOG-2 की छापेमारी में 9 लोग गिरफ्तार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, SOG-2 की छापेमारी में 9 लोग गिरफ्तार

वाराणसी के रोहनियां थाना क्षेत्र के खुशीपुर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब SOG-2 की टीम ने एक स्पा एंड सैलून सेंटर पर छापा मारकर वहां चल रहे अनैतिक धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। टीम ने मौके से चार महिलाओं, दो ग्राहकों समेत संचालक, सहायक और भवन स्वामी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 4 हजार रुपये नकद, 2 iPhone, 7 एंड्रॉयड फोन, सेक्स वर्धक दवाएं, ऑनलाइन पेमेंट के QR कोड और गूगल-पे मशीन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए।

ऑनलाइन बुकिंग से चलता था नेटवर्क

पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस सेंटर पर ग्राहकों से बाकायदा ऑनलाइन बुकिंग ली जाती थी। 

विज्ञापन 

ग्राहकों को स्लॉट अलॉट किया जाता था और पूरी पेमेंट डिजिटल माध्यम से होती थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये हुए गिरफ्तार

रवि प्रसाद गोंड, निवासी ग्वालियर (स्पा मैनेजर)

रॉकी मोर्या, निवासी ग्वालियर (सहायक)

विवेक गुप्ता, निवासी कछवा रोड वाराणसी (ग्राहक)

शशिकांत पाल, निवासी सुन्दरपुर वाराणसी (ग्राहक)

सुनील शर्मा, निवासी खुशीपुर वाराणसी (भवन स्वामी)

देह व्यापार में शामिल 4 महिलाएं भी गिरफ्तार

इस छापेमारी में एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा, एसओ राजू सिंह और SOG-2 की टीम मौजूद रही। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।