gnews अगर पहले ही प्रशासन जागता तो वाराणसी में यह दिन न आता: 'दी वाराणसी न्यूज़' की खबर के बाद शहर में बड़ी छापेमारी, 40 स्पा सेंटर और बार जांच के घेरे में - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

अगर पहले ही प्रशासन जागता तो वाराणसी में यह दिन न आता: 'दी वाराणसी न्यूज़' की खबर के बाद शहर में बड़ी छापेमारी, 40 स्पा सेंटर और बार जांच के घेरे में

वाराणसी की रातों में छुपे अंधेरे सच को 'दी वाराणसी न्यूज़' ने सबसे पहले उजागर किया था। हमने बताया था कि सिगरा, मलदहिया और शिवपुर जैसे इलाकों में देर रात चलने वाले क्लब, कैफे और स्पा सेंटरों में कैसे अवैध गतिविधियां बेधड़क जारी हैं। रसूखदारों की शह पर नशा, आपत्तिजनक हरकतें और दबंगई की छूट मिली हुई थी।

लेकिन अफसोस, अगर उस वक्त प्रशासन ने हमारी खबर को गंभीरता से लिया होता, तो शायद वाराणसी में छात्रा के साथ गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना नहीं होती।

गैंगरेप के बाद जगा प्रशासन, देर रात बड़ी कार्रवाई

छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। इसी केस में सामने आया कि मुख्य आरोपी एक स्पा सेंटर का संचालक था, जो न केवल हुक्का बार चला रहा था बल्कि सेक्स रैकेट में भी लिप्त था। इस घटना के बाद प्रशासन ने नींद से जागते हुए सख्त कार्रवाई की शुरुआत की।

विज्ञापन

मंगलवार की रात एसीपी गौरव कुमार ने चेतगंज और सिगरा के थाना अध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के साथ बैठक की और फिर 18-20 पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर रात 12 बजे छापेमारी शुरू की।

स्पा सेंटरों और बारों में हड़कंप, युवक-युवतियां भागे

ग्लोबल स्पा एंड सैलून से शुरू हुई कार्रवाई में पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जैसे ही पुलिस की गाड़ियां पहुंचीं, कई स्पा सेंटरों के शटर गिरा दिए गए और अंदर से युवक-युवतियां भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर कुछ को रोका और पूछताछ की।

चाय आदि की दुकानों पर भी की पूछताछ 

ACP गौरव कुमार ने ड्रिंक्स एंड बोर्ड, ग्लोबल स्पा एंड सॉल्यूशन DGP, Vibe, चाय-चुस्की आदि संदिग्ध जगहों पर पड़ताल की। यहां लोगों से पूछताछ की। सिगरा-चेतगंज के थानाध्यक्षों समेत सभी चौकी इंचार्ज को लगातार चेकिंग, सक्रियता और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

22 नवंबर 2024 को दी वाराणसी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर

बता दें कि छात्रा से गैंगरेप के मामले में सिगरा के स्पा सेंटर का संचालक ही मुख्य आरोपी निकला है। उसके साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 12 नामजद समेत 11 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें 9 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

स्पा सेंटरों के 10 दिन पुराने फुटेज खंगाले गए, जिनमें कई कपल आपत्तिजनक अवस्था में दिखे। ये फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

40 संदिग्ध स्पा सेंटर और बार की लिस्ट तैयार

पुलिस ने शहर के 40 ऐसे स्पा सेंटरों, बार, कैफे और हुक्का बार की सूची तैयार की है जहां अनैतिक गतिविधियों के इनपुट मिले हैं। इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सेंटर कैंट, सारनाथ, चेतगंज, सिगरा, भेलूपुर और लंका थाना क्षेत्रों में स्थित हैं।

विज्ञापन

लंका क्षेत्र को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इन सभी स्थानों पर लगातार छापेमारी होगी।

प्रशासन की लापरवाही ने दी अपराध को खुली छूट

'दी वाराणसी न्यूज़' की पहले की रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया गया था कि पुलिस की आंखों के सामने ही क्लबों में दबंगई हो रही थी, रसूखदार परिवारों के युवक-युवतियां इन अवैध गतिविधियों में शामिल थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अब जब गैंगरेप जैसी जघन्य घटना हुई, तब जाकर प्रशासन की नींद खुली है। सवाल यह है कि क्या सिर्फ हादसे के बाद ही कार्रवाई होगी? क्या मीडिया की चेतावनी तब तक बेकार मानी जाएगी जब तक कोई मासूम शिकार न बन जाए?