चितईपुर में ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर–नेवादा मार्ग पर सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। मधुबन लॉन के सामने एक ऑटो चालक की धारदार ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी विष्णु यादव को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की और पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस पिस्टल छीनकर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगा गोली
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि चितईपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की पेपर कटिंग में इस्तेमाल होने वाली ब्लेड से गला रेतकर हत्या करने वाले अभियुक्त विष्णु कुमार को मौके पर ही दौड़ाकर पकड़ लिया गया था।
![]() |
| विज्ञापन |
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया और पुलिस कर्मियों की पिस्टल छीनकर टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी के न मानने पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी।
अस्पताल में भर्ती, आज भेजा जाएगा जेल
एसीपी गौरव कुमार के अनुसार, घायल अभियुक्त विष्णु यादव का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उपचार के बाद उसे आज जेल भेजा जाएगा। वहीं, मृतक ऑटो चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने ऑटो के मालिक को बुलाया है और मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी हैं।
मधुबन लॉन के सामने हुई वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय अचानक ऑटो से उतरा लहूलुहान चालक सड़क पर गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। इसी बीच आरोपी विष्णु यादव ब्लेड फेंककर पास की मिठाई की दुकान से होते हुए अपने घर में जाकर छिप गया।
![]() |
| विज्ञापन |
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घायल चालक को तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

%20(2).jpg)
