वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, हवाई पट्टी पर ही गैंगरेप केस पर पुलिस-प्रशासन से ली रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन के बाद प्रधानमंत्री ने निर्धारित कार्यक्रम से इतर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से एक गंभीर मुद्दे पर विशेष चर्चा की। उन्होंने वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले की पूरी जानकारी वाराणसी पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से हवाई पट्टी पर ही अलग से ली।
![]() |
विज्ञापन |
जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च को एक 19 वर्षीय युवती को उसका जानने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, जिसने पहले उसका बलात्कार किया। इसके बाद लगातार छह दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर 23 आरोपियों ने उस युवती के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। यह मामला जैसे ही सामने आया, पूरे शहर में सनसनी फैल गई और प्रशासन हरकत में आ गया।
अब तक पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीनों और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी द्वारा संचालित एक कैफे को प्रशासन ने सील कर दिया है।
![]() |
विज्ञापन |
प्रधानमंत्री मोदी ने इस जघन्य कृत्य पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्रधानमंत्री की यह संवेदनशीलता ऐसे मामलों को लेकर उनके गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाती है। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल के लिए 44 विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी, जिनमें अधोसंरचना, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और उनका स्वागत उत्साहपूर्वक किया गया। लेकिन उन्होंने अपनी प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए पहले उस घटना की जानकारी ली, जो पूरे समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।