gnews वाराणसी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 4 महिलाओं को रौंदा, दो की हालत नाजुक; आरोपी चालक फरार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 4 महिलाओं को रौंदा, दो की हालत नाजुक; आरोपी चालक फरार

वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक तेज रफ्तार सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे चल रही चार वृद्ध महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जबकि चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।

विज्ञापन 

पीड़ित सतीश कुमार पटेल द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, यह घटना 23 जनवरी 2026 की शाम करीब 4:20 बजे 'दक्षिणी स्कूल' के पास हुई। सफेद रंग की स्कॉर्पियो (वाहन संख्या: UP65DL5552) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए चार महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया।

 

हादसे में घायल महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया: सीता देवी (70 वर्ष) और केशरी देवी (60 वर्ष) का इलाज सहारा हॉस्पिटल, अवलेशपुर (रेवापुर पोखरा के पास) में चल रहा है। मोनिका पटेल (50 वर्ष) और मंजू देवी (65 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बीएचयू (कौड़िया) ले जाया गया है, जहाँ वे वर्तमान में ICU में भर्ती हैं।

विज्ञापन 

परिजनों ने मंडुवाडीह थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कॉर्पियो की तलाश की जा रही है।