gnews मदर कान्वेंट स्कूल वाराणसी में समर कैंप का भव्य समापन, विधायक नीलकंठ तिवारी रहे मुख्य अतिथि - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मदर कान्वेंट स्कूल वाराणसी में समर कैंप का भव्य समापन, विधायक नीलकंठ तिवारी रहे मुख्य अतिथि

शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित समर कैंप 2025 का भव्य समापन मदर कान्वेंट स्कूल, वाराणसी में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

विज्ञापन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री नीलकंठ तिवारी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखकर गहरी प्रसन्नता जताई और विद्यालय परिवार को इस प्रयास के लिए बधाई दी।

42 वर्षों से शिक्षा का दीप जला रहा है मदर कान्वेंट स्कूल

उल्लेखनीय है कि मदर कान्वेंट स्कूल की स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी और यह पिछले चार दशकों से वाराणसी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतीक बना हुआ है। विद्यालय की मुख्य शाखा बड़ी पियरी में स्थित है, 

विज्ञापन

जबकि दूसरी शाखा पांडेपुर क्षेत्र में संचालित होती है। विद्यालय में कक्षा प्लेग्रुप से लेकर कक्षा 10वीं तक की शिक्षा प्रदान की जाती है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया कैंप का उद्देश्य

विद्यालय के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास का अवसर देना था। समर कैंप में बच्चों ने नृत्य, संगीत, नाटक, योग, चित्रकला, क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी, खेलकूद, भाषण कला और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का भरपूर प्रयास किया गया।

मुख्य अतिथि ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र

मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “इस तरह के समर कैंप बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक उत्कृष्ट माध्यम होते हैं। आज के युग में केवल पुस्तकीय ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि बच्चों को जीवन कौशल और आत्मविश्वास की भी उतनी ही आवश्यकता है। मदर कान्वेंट स्कूल इस दिशा में बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है।” उन्होंने बच्चों को निरंतर मेहनत, अनुशासन और संस्कार के पथ पर चलने की प्रेरणा दी।

रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहित हुए दर्शक

समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य, कविता पाठ, ड्रामा, और योग प्रदर्शन ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

शिक्षा के साथ संस्कारों की पाठशाला

विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि मदर कान्वेंट स्कूल का उद्देश्य सिर्फ शैक्षणिक उपलब्धियाँ अर्जित कराना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। यहाँ शिक्षा को जीवन मूल्यों से जोड़कर प्रस्तुत किया जाता है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, समाजसेवियों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने समर कैंप को लेकर विद्यालय के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।