gnews यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय पर दर्ज हुआ मुकदमा, राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाने और बयान देने पर बढ़ा विवाद - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय पर दर्ज हुआ मुकदमा, राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाने और बयान देने पर बढ़ा विवाद

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। चेतगंज थाने में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की दो गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला उन्होंने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में विमानरूपी खिलौने पर नींबू और मिर्च लटकाकर उसे राफेल बताते हुए सरकार पर तंज कसने को लेकर दर्ज किया गया है। अजय राय ने यह बयान 5 मई को वाराणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया था।

विज्ञापन

यह मुकदमा राष्ट्रीय हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता की तहरीर पर दर्ज हुआ है। प्रदीप कुमार गुप्ता का कार्यालय जगतगंज इलाके में है जबकि उनका निवास क्षेत्र कैंट थाना क्षेत्र में आता है। उन्होंने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि अजय राय ने मीडिया की सुर्खियों में आने और राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना के राफेल जैसे गंभीर सैन्य विषय का मजाक उड़ाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अजय राय ने एक खिलौना विमान को राफेल बताते हुए उस पर नींबू-मिर्च लटकाकर जानबूझकर राष्ट्र का अपमान किया, जिससे न केवल सेना का मनोबल प्रभावित होता है बल्कि यह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला कृत्य है। प्रदीप गुप्ता ने इस कृत्य को अफवाह फैलाने, साम्प्रदायिक वर्गों को भड़काने और आईटी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध बताया।

विज्ञापन

प्रकरण के आधार पर चेतगंज थाने में अजय राय के खिलाफ बीएनएस की धारा 197(1) —  तथा धारा 353(2) —  के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बयान से मचा राजनीतिक बवाल

गौरतलब है कि पांच मई को प्रेस वार्ता के दौरान अजय राय ने एक खिलौना विमान को राफेल बताते हुए उस पर नींबू-मिर्च लटकाई थी और सरकार से तंज भरे लहजे में पूछा था कि “पहलगाम हमले को इतने दिन हो गए, राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगी?”