वाराणसी में कोरियर ऑफिस के अंदर मैनेजर को गोली मारी, नौकरी से इनकार पर युवक ने किया फायर, जांच में जुटी पुलिस
चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसवाही इलाके में मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को उनके ऑफिस में घुसकर एक युवक ने गोली मार दी। गोली उनके चेहरे और नाक के बीच लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, रोहतास बिहार निवासी विकास तिवारी वर्तमान में चितईपुर क्षेत्र के एक किराए के मकान में रहते हैं और सुसवाही स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी में एक प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी के मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की रात वे अपने गोदाम में कर्मचारियों के साथ डिलीवरी संबंधी कार्य निपटा रहे थे, तभी एक 25 वर्षीय युवक वहां पहुंचा और कंपनी में नौकरी मांगने लगा।
![]() |
विज्ञापन |
विकास तिवारी ने युवक को ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी और वैरिफिकेशन प्रक्रिया की बात कहते हुए अगले दिन आने को कहा। इस पर युवक लौट गया, लेकिन करीब दो घंटे बाद वह फिर से गोदाम पहुंच गया। विकास उस समय अकेले थे। युवक के बार-बार आने से नाराज होकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसी दौरान युवक ने कमर से तमंचा निकाला और विकास पर गोली चला दी। गोली उनके चेहरे पर जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
![]() |
विज्ञापन |
फायरिंग की आवाज और घायल विकास की चीख सुनकर कॉलोनीवासी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चितईपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल विकास को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, गोली नाक को छूते हुए निकल गई है, फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर है।
![]() |
विज्ञापन |
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया, लेकिन पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान में जुट गई है। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।