वाराणसी में छात्रा की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया, भारी फोर्स तैनात
जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में एक छात्रा की नृशंस हत्या के विरोध में शुक्रवार को परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। मेहंदीगंज स्थित हाईवे को जाम करते हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
![]() |
विज्ञापन |
घटना के विरोध में जुटे ग्रामीणों का गुस्सा इतना अधिक था कि मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।
ये है पूरा मामला:
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव निवासी अलका बिंद (22), जो एमएससी की छात्रा थी, बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। उसका शव रूपापुर स्थित विधान बसेरा ढाबे के एक कमरे में बेड पर मिला था। अलका की गला रेत कर हत्या की गई थी।
![]() |
विज्ञापन |
ढाबा मालिक की सूचना पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी अजय श्रीवास्तव और मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय समेत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि छात्रा के साथ कमरे में दुष्कर्म का प्रयास किया गया होगा और विरोध करने पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई।
![]() |
विज्ञापन |
मिर्जामुराद पुलिस ने छात्रा के पिता चंद्रशेखर बिंद की तहरीर पर विधान बसेरा ढाबा के मालिक प्रगट नारायण सिंह, ढाबा मैनेजर विकास समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।