वॉरियर्स अकादमी के खिलाड़ियों ने कोलकाता कराटे टूर्नामेंट में मचाया धमाल, झटके कई पदक
कोलकाता में 25 से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित 9वें ओपन इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में वॉरियर्स अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में देश-विदेश से आए प्रतिभागियों के बीच बच्चों ने अपने साहस, अनुशासन और कौशल से कई पदक जीतकर न सिर्फ अपनी अकादमी का बल्कि अपने शहर का नाम भी रोशन किया।
![]() |
विज्ञापन |
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अंशुमान मिश्रा (16-17 वर्ष) और मृदुल छातानी (13+ आयु वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीतकर शानदार शुरुआत दी। मनन पेशवानी (13+ आयु वर्ग, -45 किग्रा) ने काता और कुमिते दोनों में स्वर्ण पदक हासिल कर टूर्नामेंट में डबल गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो गए। कुशाग्र कैली और गर्वितो बनर्जी (17 वर्ष, -55 किग्रा) ने कांस्य पदक अपने नाम किए।
बालिका वर्ग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। पंखुरी श्रीवास्तव (14 वर्ष, -47 किग्रा) और हरगुण कौर (-60 किग्रा) ने काता और कुमिते दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। पृथा सिंह (13 वर्ष, +50 किग्रा) ने कुमिते में स्वर्ण और काता में कांस्य पदक जीता। शैव्या श्रीवास्तव (16+ आयु वर्ग, -53 किग्रा) ने काता में स्वर्ण और कुमिते में कांस्य पदक अर्जित किया।
![]() |
विज्ञापन |
रुपाली कुशवाहा (13 वर्ष, -40 किग्रा) और वेदांश श्रीवास्तव (10 वर्ष, -35 किग्रा) ने रजत पदक जीतकर अकादमी की झोली में और पदक जोड़े, वहीं दर्श सिंह राठौर (10 वर्ष, -50 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता।
टीम कोच अनीता सिंह और टीम मैनेजर असीम सिन्हा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अनुशासित और जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कठोर परिश्रम से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।