बनारस क्लब का चुनाव 14 सितंबर को, दो पैनल आमने-सामने
वाराणसी के बनारस क्लब का वार्षिक चुनाव 14 सितंबर को क्लब परिसर में होगा। चुनाव की जिम्मेदारी एडीएम सिटी आलोक वर्मा को सौंपी गई है, जो इस बार के चुनाव अधिकारी होंगे। नामांकन की प्रक्रिया 07 सितंबर के बाद शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
इस बार क्लब चुनाव में दो पैनल आमने-सामने हैं। पहला पैनल डॉ. एनपी सिंह का है, जो 05 बार क्लब के सचिव रह चुके हैं और पूर्व नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी रहे हैं। दूसरा पैनल सनबीम समूह के चेयरमैन दीपक मधोक का है। दोनों पैनलों से 07-07 सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं।
पिछले चुनाव यानी 2024 में डॉ. एनपी सिंह और दीपक मधोक एक ही पैनल से मैदान में थे। उस चुनाव में डॉ. एनपी सिंह के पैनल से सीए अतुल सेठ को सबसे अधिक वोट मिले थे और वे वर्तमान में क्लब के सचिव हैं।
डॉ. एनपी सिंह के पैनल में उनके साथ भाजपा महानगर महामंत्री व शहर के कारोबारी नवीन कपूर,
![]() |
विज्ञापन |
जयदीप सिंह बबलू, गौरव दास (विक्की), अभिनव पांडेय, डॉ. संजय गर्ग और शहर के पूर्व महापौर के बेटे मोहित मोहले शामिल हैं।
वहीं दीपक मधोक के पैनल में सीए अतुल सेठ, दीपेश वशिष्ट, अमित कुमार अग्रवाल, धवल प्रकाश अग्रवाल, मनीष माहेश्वरी और भव्य कोठारिया चुनाव मैदान में हैं।
क्लब का चुनाव 14 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी। क्लब के 1850 सदस्य इस चुनाव में मतदान करेंगे। सबसे अधिक वोट पाने वाले 07 सदस्य क्लब की मैनेजमेंट कमेटी में होंगे और यही कमेटी सचिव का चुनाव करेगी। क्लब के अध्यक्ष का पद परंपरागत रूप से कमिश्नर के पास होता है।