gnews एक्शन में भाजपा विधायक: सौरभ श्रीवास्तव ने 18 पैकेट गांजे के साथ दो युवकों को दबोचा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

एक्शन में भाजपा विधायक: सौरभ श्रीवास्तव ने 18 पैकेट गांजे के साथ दो युवकों को दबोचा

सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार को भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुलेआम गांजा बेचने वाले दो तस्करों को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह पूरा मामला थाना-चौकी से कुछ ही दूरी पर तुलसी उद्यान के बाहर का है, जहां नशे का कारोबार बेखौफ चल रहा था।

विज्ञापन 

जानकारी के मुताबिक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि तुलसी उद्यान के बाहर सड़क किनारे मेज लगाकर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है और आसपास के लोग वहां से नशा खरीद रहे हैं। शनिवार को सूचना मिलने के बाद विधायक खुद मौके पर पहुंचे।

इधर-उधर भागने लगे, लेकिन विधायक के सरकारी गार्ड ने दोनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनकी जेब से 18 पैकेट गांजा बरामद हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने तुरंत पुलिस को बुलाकर दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने गांजा तस्करी पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से इस पूरे नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की मांग की।