gnews वाराणसी में सनबीम स्कूल के शिक्षक की हत्या, गाड़ी खड़े करने के विवाद में चलीं ईंटें, मौके पर मौत - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में सनबीम स्कूल के शिक्षक की हत्या, गाड़ी खड़े करने के विवाद में चलीं ईंटें, मौके पर मौत

वाराणसी में गुरुवार देर रात कार पार्किंग के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में सनबीम स्कूल के शिक्षक की ईंट और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय डॉ. प्रवीण झा मातृ छाया अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे वह बाजार से घर लौटे और बेसमेंट में कार खड़ी की। इस पर अपार्टमेंट के ही कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। प्रवीण झा कार हटाने के लिए राजी हो गए, लेकिन इस बीच आदर्श सिंह और उसके दो साथियों ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया।

शिक्षक डॉक्टर प्रवीण झा

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने पहले ईंटों से शिक्षक पर हमला किया और फिर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रवीण झा को पहले लाइफ हॉस्पिटल और फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रातभर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सनबीम स्कूल में शोक सभा के बाद छुट्‌टी, चेयरमैन ने जताया दुख

वाराणसी में कार पार्किंग विवाद में सनबीम स्कूल के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की हत्या के बाद शुक्रवार सुबह सनबीम स्कूल भगवानपुर में शोक सभा आयोजित की गई। स्कूल प्रशासन, शिक्षक और छात्रों ने दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद स्कूल में छुट्‌टी की घोषणा की गई।

सनबीम समूह के चेयरमैन दीपक मधोक ने कहा, "डॉ. प्रवीण झा बेहद कुशल और समर्पित शिक्षक थे। वे छात्रों की हर समस्या के समाधान के लिए स्कूल में देर तक रुकते थे। उनकी निष्ठा और मेहनत को देखते हुए उन्हें स्कूल का कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। पूरा सनबीम परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ है। हम मांग करते हैं कि उनके हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिले।"