gnews "नशे में था, माफी चाहता हूं"—पार्किंग विवाद में सनबीम स्कूल शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपी का खुलासा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

"नशे में था, माफी चाहता हूं"—पार्किंग विवाद में सनबीम स्कूल शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपी का खुलासा

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित मातृ छाया अपार्टमेंट में कार पार्किंग विवाद को लेकर सनबीम स्कूल भगवानपुर के टीचर डॉ. प्रवीण झा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी आदर्श सिंह ने पूछताछ में कबूला है कि वारदात के समय वह नशे में था और उसे समझ नहीं आया कि उसने क्या कर दिया।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि टीचर की मौत की जानकारी होने पर आरोपी आदर्श पुलिस के सामने रोने लगा और बोला, "मुझसे गलती हो गई, मैं माफी मांगता हूं।" पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आदर्श और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि इसी रंजिश के चलते मुख्य आरोपी आदर्श सिंह ने घटना की रात चंदौली से अपने दो साथियों को बुलाया और पूरी प्लानिंग के साथ शिक्षक पर हमला किया।

6 महीने से अकेला रह रहा था आरोपी

आदर्श सिंह अपार्टमेंट के कमरा नंबर 202 में पिछले छह महीनों से अकेला रह रहा था। उसके पिता डीआर सिंह बिहार की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। 

विज्ञापन 

अपार्टमेंट निवासियों का कहना है कि आदर्श अक्सर अलग-अलग गाड़ियों से आता था और कई बार विवाद भी करता था।

पार्किंग की कमी से बढ़ा विवाद

मातृ छाया अपार्टमेंट में कुल 20 फ्लैट हैं, लेकिन पार्किंग की सुविधा सिर्फ 16 गाड़ियों के लिए ही है। गुरुवार रात इसी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।

डॉ. प्रवीण झा, जो सनबीम स्कूल भगवानपुर में शिक्षक थे, का परिवार भी मातृ छाया अपार्टमेंट में ही रहता है। उनके पास तीसरे तल पर दो फ्लैट थे—एक में सास-ससुर और दूसरे में पत्नी रहती हैं। बड़ा बेटा आदित्य झा बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा उदित झा देहरादून से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। प्रवीण झा ने 2012 में ये दोनों फ्लैट खरीदे थे।