gnews गाजीपुर के सनबीम स्कूल में चाकूबाजी, 9वीं कक्षा के छात्र की मौत, तीन घायल - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

गाजीपुर के सनबीम स्कूल में चाकूबाजी, 9वीं कक्षा के छात्र की मौत, तीन घायल

गाजीपुर जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में दो गुटों के बीच हुए विवाद के दौरान चाकूबाजी हो गई। इस हमले में 9वीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय आदित्य वर्मा की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को स्कूल खुलने के बाद दो गुटों के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक गुट के छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाल लिया और आदित्य वर्मा तथा उसके साथियों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में आदित्य के सीने पर कई गहरे घाव हो गए। उसे खून से लथपथ हालत में देखकर स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घटना में आदित्य के साथ अमन और साहिल नामक दो अन्य छात्र भी घायल हुए। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। अन्य छात्रों का इलाज फिलहाल जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि यह मामला दो गुटों के बीच आपसी विवाद का है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी छात्र अपने साथ चाकू लेकर स्कूल आया था, जिससे यह माना जा रहा है कि हमले की पहले से योजना बनाई गई थी।


पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की है और घटनास्थल का मुआयना किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इस सनसनीखेज वारदात ने गाजीपुर समेत पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है और लोग स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।