वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता: 278.59 किलो अवैध चांदी बरामद, दो संदिग्ध गिरफ्तार
‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत वाराणसी पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 278.59 किलोग्राम अवैध चांदी बरामद की। थाना आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा चौराहे पर चेकिंग के दौरान काशी डिपो की रोडवेज बस (नंबर UP 78 HT 3926) को रोका। बस की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को मौके से हिरासत में ले लिया।
![]() |
विज्ञापन |
पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और काशी जोन के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की गई। इस अभियान का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कोतवाली ने किया। बरामद चांदी की सूचना आयकर विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है ताकि मामले की आगे जांच की जा सके।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान सौरभ तिवारी, निवासी टेकापुरा, थाना सकलडीहा, चन्दौली और राजा सेठ, निवासी मधोपुर, सिगरा, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी