gnews बाबा दरबार में पहुंचीं अपर्णा यादव, बोलीं – काशी के विकास में पीएम मोदी का बड़ा योगदान - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बाबा दरबार में पहुंचीं अपर्णा यादव, बोलीं – काशी के विकास में पीएम मोदी का बड़ा योगदान

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचीं। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर के अर्चक ने उन्हें सविधि दर्शन-पूजन करवाया। इसके बाद अपर्णा ने मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया।

विज्ञापन

दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अपर्णा यादव ने काशी के विकास और राजनीति से जुड़े सवालों पर बेबाकी से जवाब दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से काशी की छवि में अभूतपूर्व बदलाव आया है। शहर को बड़ी-बड़ी सौगातें मिली हैं और विकास कार्यों के चलते बनारस की पहचान देश-दुनिया में और मजबूत हुई है।


अपर्णा ने कहा, “काशी में पीएम ने कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। यही वजह है कि यहां की जनता लगातार उन पर भरोसा जताती रही है। जनमानस की समस्याओं का समाधान हो रहा है। काशी के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान बेहद अहम है। महादेव की हम सभी पर कृपा बनी रहे।”


वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के हालिया बयानों पर उन्होंने असहमति जताई और कहा कि उनके बयानों पर सवाल भी उन्हीं से पूछा जाना चाहिए।


अपर्णा यादव के इस दौरे को लेकर स्थानीय राजनीति में भी हलचल देखने को मिली। भाजपा में शामिल होने के बाद से ही वह लगातार सक्रिय बनी हुई हैं और पार्टी हित में उनके बयान चर्चा में रहते हैं।