gnews बीएचयू हैदराबाद गेट के पास होम स्टे की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, एसीपी भेलूपुर ने किया भंडाफोड़ - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बीएचयू हैदराबाद गेट के पास होम स्टे की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, एसीपी भेलूपुर ने किया भंडाफोड़

बीएचयू हैदराबाद गेट के समीप चितईपुर इलाके में होम स्टे की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 17 लोगों को मौके से पकड़ा गया है। इनमें 9 महिलाएं, 2 ग्राहक पुरुष, 5 वर्कर और गेस्ट हाउस मालिक शामिल हैं।

विज्ञापन

सूत्रों के अनुसार, चितईपुर क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर एसएस गेस्ट हाउस के नाम से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। यहां ऑनलाइन बुकिंग के जरिए युवक-युवतियों को बुलाया जाता था और कई बड़े संस्थानों से जुड़े लोग भी ग्राहक के रूप में पहुंचते थे।

पुलिस को इस गेस्ट हाउस के बारे में जानकारी तब मिली जब पिछले दिनों एक ग्राहक से विवाद हुआ। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जब एसीपी गौरव कुमार ने छापेमारी की तो गेस्ट हाउस के अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। कमरे अंधेरे में रखे गए थे और माहौल आपत्तिजनक स्थिति का था।


छापेमारी में पुलिस ने गेस्ट हाउस से बड़ी मात्रा में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। सभी आरोपियों को चितईपुर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है।