gnews वाराणसी में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने थाने पर दिया धरना - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने थाने पर दिया धरना

रामनगर क्षेत्र के गोलाघाट वार्ड में बीते शुक्रवार को हुए विवाद में घायल युवक चंदन चौहान (26) की मंगलवार की सुबह ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर लगते ही मोहल्ले में आक्रोश फैल गया। 

विज्ञापन

सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगों ने थाने में ही धरना शुरू कर दिया और पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाया।


यह थी घटना


गोलाघाट वार्ड में शुक्रवार को पड़ोसियों के बीच कुआं पर सामान रखने को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। परिजनों का आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने बैट और डंडों से चंदन पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाव करने आई उसकी मां और पत्नी को भी पीटा गया।


घटना के बाद घायल चंदन को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां चार दिन तक इलाज के बाद मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।


थाने में जमकर हंगामा


युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और मोहल्ले के लोग रामनगर थाने पहुंच गए। वहां सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। देर रात तक पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन वे गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।


मामले को देखते हुए थाना परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन और मोहल्ले के लोग थाने में धरना देकर बैठे हुए थे।