1112 नंबर का केक और बीयर का अजब भौकाल: जल आयोग परिसर में जन्मदिन की पार्टी में खूब छलके जाम, उमड़ी भीड़
शहर के कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को जन्मदिन की एक पार्टी अचानक सुर्खियों में आ गई। जेपी मेहता तिराहे के पास केंद्रीय जल आयोग के दफ्तर परिसर में एक युवक ने दोस्तों संग बर्थडे मनाया। इस दौरान 1112 नंबर लिखे खास केक काटे गए और आए हुए युवाओं में बीयर की कैन बांटी गईं।
![]() |
विज्ञापन |
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 100 से अधिक युवक परिसर में जुटे थे। केक के साथ कार्टून भरकर लाई गई बीयर की कैन युवाओं को खुलेआम बांटी गई। बताया जाता है कि पार्टी में कुछ स्थानीय नेता, छात्र संगठन से जुड़े लोग और पड़ोसी जिलों के युवक भी शामिल थे। मिर्जापुर का एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी मौके पर मौजूद था, जिसने पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की।
सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही बीयर बांटने वाले भाग निकले, हालांकि कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक ठेकेदार आशीष सिंह का नाम सामने आया है, जिसका जन्मदिन मनाया जा रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकांश लोग वहां से जा चुके थे। हालांकि कुछ युवक बीयर की कैन के साथ मौजूद थे, जो पुलिस को देखते ही भाग निकले। सभी की पहचान की जा रही है और ऐसे हुड़दंग करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कड़ाई
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब और बीयर सेवन पर पहले ही सख्ती के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में जल आयोग परिसर की यह घटना गंभीरता से ली जा रही है।
बनारस में जन्मदिन पार्टियों का नया ट्रेंड
शहर में पिछले कुछ समय से बर्थडे पार्टियों का अंदाज़ बदल गया है। महंगी गाड़ियों पर केक काटना, सड़क पर पटाखे छोड़ना और भीड़ जुटाकर माहौल बनाने का चलन बढ़ा है। बीएचयू गेट, कचहरी, रविंद्रपुरी और रिंग रोड जैसे इलाकों में अक्सर ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं।