काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे बाबा बागेश्वर, बोले– विश्व शांति का रास्ता सिर्फ हिंदू राष्ट्र से
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को काशी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ संतोष दास सतुआ बाबा भी मौजूद रहे। दर्शन के बाद वे सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए उमड़े।
![]() |
विज्ञापन |
दर्शन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नेपाल और बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारत को इन घटनाओं से सबक लेना चाहिए और हिंदू एकता के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को घोषित रूप से हिंदू राष्ट्र बनाना बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि वह 7 नवंबर से 16 नवंबर तक पदयात्रा करेंगे, जिसका उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संदेश देना है। उन्होंने कहा, “विश्व में शांति के लिए हिंदू राष्ट्र ही एकमात्र रास्ता है। हिंदुत्व मानवता की विचारधारा है।”
राजनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में शास्त्रीजी ने कहा कि भगवाधारी राजनेता क्यों नहीं बन सकते? इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर प्रशंसा की और कहा, “आई सपोर्ट योगी बाबा, बहुत अच्छे हैं। जिसे आपत्ति है वो हमारी हवेली पर आकर कहे।”
वाराणसी, यूपी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "भारत को बांग्लादेश और नेपाल की घटनाओं से सबक लेना चाहिए। भारत में सामाजिक समरसता का संदेश देना जरूरी है। हिंदुओं की एकता और घोषित हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प भविष्य के लिए जरूरी है। इसी उद्देश्य से… pic.twitter.com/NsDOwaRQXA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि “सबकी मां पूज्यनीय हैं। किसी भी मां के लिए किसी भी व्यक्ति को निंदनीय शब्द नहीं कहना चाहिए। सबका सम्मान होना चाहिए।”
अपने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वह बिहार के गया जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि पितरों के तर्पण के लिए जा रहे हैं।
भाजपा से जुड़ाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल के पक्षधर नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं सच्चा सनातनी हूं। सनातन की बात करता हूं, किसी पार्टी की नहीं।”