नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी BHU की पूर्व छात्रा सुशीला कार्की, पति दुर्गा प्रसाद का नाम विमान अपहरण मामले में दर्ज
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई कर चुकीं और नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकीं सुशीला कार्की का नाम पड़ोसी देश नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए लगभग तय माना जा रहा है। नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देशभर में आंदोलन कर रहे युवाओं, खासकर Gen-Z समूह ने कार्की पर भरोसा जताते हुए उन्हें अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपने का प्रस्ताव दिया है।
सुशीला कार्की ने 1973-74 में BHU से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की थी और उस दौरान विश्वविद्यालय की टॉपर भी रहीं। अपने छात्र जीवन से ही वे सामाजिक आंदोलनों से जुड़ी रहीं और उनके पति दुर्गा प्रसाद सुबेदी भी कई राजनीतिक गतिविधियों के कारण सुर्खियों में रहे। सुबेदी ने 1973 में नेपाल से उड़ान भरने वाले एक विमान का अपहरण कर वाराणसी लाकर उतार दिया था। इस घटना को नेपाल के तत्कालीन राजा महेंद्र शाह के खिलाफ बड़े राजनीतिक कदम के रूप में देखा गया था।
सुशीला कार्की ने 1979 में वकालत से अपने करियर की शुरुआत की और 2016 से 2017 तक नेपाल की सर्वोच्च अदालत की मुख्य न्यायाधीश रहीं।
![]() |
विज्ञापन |
कार्यकाल के दौरान उन पर राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर विवाद और महाभियोग तक की स्थिति बनी, लेकिन न्यायपालिका में उनकी भूमिका को ऐतिहासिक माना जाता है।
Gen-Z आंदोलन का समर्थन
काठमांडू में चल रहे युवाओं के आंदोलन के बीच सुशीला कार्की का नाम इसलिए आगे आया है क्योंकि प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि देश में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाएं। कार्की ने एक स्थानीय चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता आंदोलन में शहीद हुए युवाओं को सम्मान देना और स्वतंत्र चुनाव की राह साफ करना है।
सूत्रों के अनुसार, Gen-Z समूह की 5 घंटे लंबी ऑनलाइन बैठक में कार्की के नाम पर सहमति बनी। बैठक में काठमांडू के मेयर बालेन शाह पर भी विचार हुआ था, लेकिन उन्होंने युवाओं की अपील का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद कार्की का नाम सर्वसम्मति से सामने आया।
अब यह समूह नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से मुलाकात कर समर्थन जुटाने की कोशिश करेगा। अगर सेना भी इस प्रस्ताव को मान लेती है, तो सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व संभाल सकती हैं।
वाराणसी स्थित BHU के प्रोफेसरों का कहना है कि यदि सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनती हैं तो इसका असर भारत-नेपाल संबंधों पर भी दिखेगा। उनके मुताबिक, BHU की एक पूर्व छात्रा का इस मुकाम पर पहुंचना विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व की बात है।