डंबल के विवाद ने ली खतरनाक करवट, रामनगर में हथियारबंद बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग
वाराणसी के रामनगर कस्बे में शुक्रवार की रात उस समय दहशत फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने खुलेआम बाजार के बीच गोलियां दागीं। बताया जा रहा है कि यह वारदात जिम में हुए पुराने विवाद से जुड़ी है। गोलीबारी की घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लगातार छह राउंड फायरिंग से कस्बे में दहशत का माहौल है।
जिम विवाद से जुड़ा मामला
रामनगर निवासी हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र शर्मा का बेटा सौरभ शर्मा बॉडी बिल्डर है और स्थानीय जिम में जाता है। 8 सितंबर को प्रभु नारायण इंटर कॉलेज के पास तिवारी कटरा स्थित फिटनेस क्लब में डंबल उठाने को लेकर सौरभ शर्मा और हर्ष उपाध्याय के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान किया था।
![]() |
विज्ञापन |
सौरभ के पिता उपेंद्र शर्मा का आरोप है कि विवाद के बाद दूसरे पक्ष से विवेक सिंह नाम के युवक ने फोन कर लगातार धमकी दी थी। उसी मामले की रंजिश में यह हमला किया गया है।
हमलावरों ने दहशत फैलाई
शुक्रवार देर रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बाजार में जमकर फायरिंग की। पहली गोली जनकपुर निवासी हिमांशु राय के घर पर चली, दूसरी गोली दुर्गा मंदिर के पास मनोहर चाय की दुकान पर चलाई गई और तीसरी गोली सौरभ शर्मा के घर के पास दागी गई।
गोलियों की आवाज से लोग सहम गए और दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं। मोहल्ले के लोगों ने भी अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लीं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि सौरभ शर्मा के घर पर गोली चलने की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी दो स्थानों पर जांच की जा रही है। पुलिस ने पांच टीमें गठित कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस सभी संदिग्धों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लेकर लोकेशन खंगाल रही है। एडीसीपी का कहना है कि घटना का मुख्य कारण जिम में हुए विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है