gnews विदेशी छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, BHU में इंडियन फिलॉसफी से कर रही थी पीएचडी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

विदेशी छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत, BHU में इंडियन फिलॉसफी से कर रही थी पीएचडी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इंडियन फिलॉसफी विषय से पीएचडी कर रही एक विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान फिलिप फ्रांसिस्का (27), निवासी मौरोमानिया के रूप में हुई है। वह इन दिनों चौक थाना क्षेत्र के गढ़वासी टोला स्थित मकान में किराए पर रह रही थी।

विज्ञापन

मामले की जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लीकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही छात्रा अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिली।


घटना की सूचना पाकर ब्रह्मणाल चौकी इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्रा के दोस्तों तथा मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।