वाराणसी में बीजेपी की पूर्व विधायिका के बेटे की दबंगई, परिवार के गेट पर ताला बंदकर उठाई बाउंड्री
भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा चौकी अंतर्गत बड़ी पटिया इलाके में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व विधायिका सुनीता सिंह के बेटे प्रशांत सिंह पर दबंगई का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि प्रशांत सिंह ने एक परिवार के घर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और जबरन उनकी बाउंड्री वॉल को उठवा दिया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रशांत सिंह स्वयं मौजूद दिख रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर की बाउंड्री पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने की कोशिश की गई।
![]() |
विज्ञापन |
परिवार ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत भेलूपुर पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
वाराणसी में बीजेपी की पूर्व विधायिका के बेटे की दबंगई, परिवार के गेट पर ताला बंदकर उठाई बाउंड्री#TheVaranasiNews #VaranasiNews #Varanasihttps://t.co/ymWQBWXQCV pic.twitter.com/IYjkO3Yb3H
— The Varanasi News (@thevaranasinews) September 15, 2025
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पहले गेट पर ताला लगाकर घर में कैद करने की कोशिश की गई, उसके बाद मजदूर बुलाकर बाउंड्री वॉल को तोड़ा और नई दीवार खड़ी कर दी गई। घटना के दौरान परिवार ने विरोध किया, लेकिन दबंगई के आगे उनकी एक न चली।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।