वाराणसी में वकील-पुलिस भिड़ंत: रथयात्रा चौराहा में मारपीट के आरोप पर वकीलों की हड़ताल, इंस्पेक्टर निलंबित
भेलूपुर क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर शनिवार रात अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह के साथ कथित पुलिसिया मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के विरोध में सोमवार को वाराणसी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
![]() |
विज्ञापन |
सुबह से ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता कचहरी पहुंचे और जिला जज के पोर्टिको में एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने मांग की कि आरोपी पुलिसकर्मी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और उसे विधि सम्मत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।
अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा, “अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा है। यदि हमारे साथ ही पुलिसकर्मी इस तरह का बर्बर व्यवहार करेंगे तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक आरोपी पुलिसकर्मी को जेल नहीं भेजा जाता।”
प्रदर्शन के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने आरोपी इंस्पेक्टर क्राइम गोपाल कन्हैया को निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डीआइजी शिवहरि मीणा ने यह आदेश जारी किया।
अधिवक्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई और आरोपी को अदालत में प्रस्तुत नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।