वाराणसी में मंत्री अनिल राजभर ने ट्रॉमा सेंटर जाकर घायल हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह का हाल जाना, पुलिस को दिए सख्त निर्देश
वाराणसी के बभनपुरा गांव में बृहस्पतिवार देर रात हुई गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह उर्फ मोनू (39) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत को देखते हुए शुक्रवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आरोपी पकड़ने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
घायल गौरव के पिता सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही पांच युवकों वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, निखिल सिंह और नीरज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात करीब 9:35 बजे आरोपी गौरव को फोन कर घर से बाहर बुलाकर तिराहे पर ले गए और फिर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
![]() |
विज्ञापन |
गोली लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले मलदहिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
गौरव पर पहले से ही हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि गौरव पर जन्माष्टमी के दिन भी हमला किया गया था,
लेकिन उस समय पुलिस की कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी फिर से हिंसक हुए। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और यदि पुलिस में कोई चूक पाई जाती है तो उस पर भी कार्रवाई होगी।
एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने चौबेपुर थाने में बैठक कर कहा कि घायल और हमलावर एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही चंदापुर, चिरईगांव और जाल्हूपुर चौकियों को भी टीम में शामिल किया गया है।
एसीपी ने स्पष्ट किया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।