gnews वाराणसी में कपड़े की दुकान के अंदर मिला 3.5 क्विंटल पटाखा, भेलूपुर एसीपी की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में कपड़े की दुकान के अंदर मिला 3.5 क्विंटल पटाखा, भेलूपुर एसीपी की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई

दीपावली के मौके पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण को लेकर भेलूपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दशमी इलाके में स्थित एक कपड़े की दुकान पर छापा मारकर 3.5 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

विज्ञापन

सूचना के अनुसार, भेलूपुर क्षेत्र में कुछ दुकानदार कपड़े की दुकानों के आड़ में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रहे थे। इस पर एसीपी गौरव कुमार ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। 

पुलिस टीम ने जब उक्त दुकान पर छापा मारा तो दुकान के अंदर के कमरे में लाखों रुपये मूल्य के पटाखे भरे मिले। पुलिसकर्मी भी कमरे में भरे पटाखों का दृश्य देखकर दंग रह गए।

विज्ञापन

करीब एक घंटे तक चले तलाशी अभियान में पुलिस ने कुल आठ बोरे अवैध पटाखों से भरे हुए बरामद किए, जिनका कुल वजन 3.5 क्विंटल बताया जा रहा है। बरामद पटाखों की अनुमानित कीमत 5 से 6 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखों का भंडारण और बिक्री पूरी तरह गैरकानूनी है। इससे जन सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है। पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति बिना अनुमति के पटाखों का भंडारण या बिक्री करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।