gnews मंत्री रविंद्र जायसवाल के iPhone में एक्टिव मिली अननोन सिम, मुकदमा दर्ज - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मंत्री रविंद्र जायसवाल के iPhone में एक्टिव मिली अननोन सिम, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री और वाराणसी उत्तर विधानसभा के विधायक रविंद्र जायसवाल के iPhone में एक अननोन सिम कार्ड एक्टिव होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मंत्री के पीआरओ जयध्वज श्रीवास्तव ने सिगरा थाना में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66B के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, मंत्री रविंद्र जायसवाल का निजी मोबाइल नंबर ई-सिम (e-SIM) पर संचालित होता है। कुछ तकनीकी कारणों से फोन में कॉल फॉरवर्डिंग की समस्या आ गई थी, जिसके बाद मोबाइल को विनायक प्लाजा, मलदहिया स्थित एप्पल सर्विस सेंटर पर रिपेयरिंग के लिए भेजा गया था।

विज्ञापन

पीआरओ जयध्वज श्रीवास्तव ने बताया कि जब मोबाइल बनकर वापस आया, तो उसमें एक अन्य ई-सिम नंबर भी एक्टिव पाया गया, जो मंत्री का नहीं था। उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से मंत्री जी की सुरक्षा और गोपनीयता भंग करने का गंभीर मामला है।” इस संबंध में तुरंत पुलिस से शिकायत की गई।


थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “मामले की जांच की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”