सिगरा पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने स्कूटी सवार युवती को मारी जोरदार टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा — दिसंबर में होनी है शादी
वाराणसी में 120 की रफ्तार से दौड़ती एक ब्लैक लग्जरी कार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवती करीब चार फीट उछलकर डिवाइडर से जा टकराई। पूरी घटना सिगरा थाना क्षेत्र के फलमंडी मोड़ की है, जो 13 अक्टूबर की रात लगभग 1:33 बजे हुई। टक्कर के बाद कार सवार चालक मौके से फरार हो गया।
![]() |
विज्ञापन |
घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार XUV स्कूटी में पीछे से टक्कर मारती है और युवती उछलकर डिवाइडर पर जा गिरती है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और घायल युवती को संभालते हुए कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार युवती की एक आंख में गंभीर चोट आई है, साथ ही पैर और कंधे में फ्रैक्चर है।
देवी जागरण से लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, चंदुआ छित्तूपुर निवासी युवती जैतपुरा इलाके में आयोजित देवी जागरण में भजन गाने गई थी। लौटते समय फलमंडी मोड़ पर यह हादसा हुआ।
![]() |
विज्ञापन |
बताया जा रहा है कि युवती के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और वह परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी खुद उठाती थी। दिसंबर महीने में उसकी शादी तय थी। हादसे के बाद से परिवार सदमे में है।
तीन दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर
परिजनों का आरोप है कि हादसे के तीन दिन बाद यानी 16 अक्टूबर की रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इससे पहले जब परिवार 15 अक्टूबर को सिगरा थाने पहुंचा, तो कुछ पुलिसकर्मी आरोपी पक्ष से समझौते का दबाव बना रहे थे। आरोप यह भी है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का पक्ष
थाना प्रभारी सिगरा संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना 13 अक्टूबर की रात मिली थी, लेकिन उस समय किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी थी। अब परिजनों की तहरीर पर बीएनएस की धारा 281, 125(बी) और 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर कार और चालक की पहचान की जा रही है, और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
परिजनों की गुहार
घायल युवती के परिवार ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि वीडियो में कार और चालक दोनों स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस ने शुरुआती दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की।