पत्नी के अफेयर से आहत युवक ने खाया जहर, मौत: सास और पत्नी पर मुकदमा दर्ज
सारनाथ थाना क्षेत्र के हृदयपुर इलाके में रविवार को एक युवक ने घरेलू कलह और पत्नी के अफेयर से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जयसिंह पटेल के रूप में हुई है।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस ने पिता भोलानाथ की तहरीर पर युवक की पत्नी शिवांगी, सास सुनीता और एक युवक अभिषेक के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से विवाद के बाद लिया खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार, रविवार को जयसिंह का अपनी पत्नी शिवांगी से किसी युवक अभिषेक के साथ अफेयर को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि जयसिंह ने इस पूरे विवाद का एक वीडियो भी बनाया था। इसके बाद मानसिक रूप से टूटे जयसिंह ने घर के पास ही जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद सड़क किनारे गिरने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। पिता भोलानाथ उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जयसिंह को मृत घोषित कर दिया।
2024 में हुई थी शादी, सास और पत्नी से रहता था परेशान
मृतक के पिता भोलानाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे जयसिंह की शादी वर्ष 2024 में चोलापुर थाना क्षेत्र के गहुरा निवासी रणधीर पटेल की बेटी शिवांगी से हुई थी।
![]() |
| विज्ञापन |
शादी के कुछ ही दिन बाद से सास सुनीता और पत्नी शिवांगी बेटे को प्रताड़ित करने लगी थीं। सास अपनी बेटी की विदाई नहीं कर रही थी, जिससे जयसिंह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था।
अफेयर का खुलासा बना मौत की वजह
भोलानाथ के अनुसार, इसी दौरान जयसिंह को पता चला कि उसकी पत्नी का कॉलेज के एक युवक अभिषेक से अफेयर है। जब उसने यह बात सास से कही तो उसने बेटे को अपशब्द कहे। इससे आहत होकर तीन बहनों के इकलौते भाई जयसिंह ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा गया
घटना की जानकारी मिलते ही सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। देर रात पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निजी स्कूल में वैन चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण
मृतक जयसिंह अपने परिवार का खर्च एक निजी स्कूल की वैन चलाकर उठाता था। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


