वाराणसी के रामनगर में त्रासदी: बाइक सवार दंपती और बच्चे को डंपर ने कुचला, तीनों की मौत
रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के समीप बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके एक वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
![]() |
विज्ञापन |
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दंपती अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ रामनगर से टेंगरामोड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान भीटी पुलिस चौकी से कुछ आगे शुभरतना रेस्टोरेंट के सामने मोड़ पर उन्होंने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की।
तभी बाइक अनियंत्रित होकर डंपर के नीचे जा घुसी। देखते ही देखते तीनों वाहन के पहिए के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
![]() |
विज्ञापन |
हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक की जेब से एक पर्स बरामद किया, जिसमें मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान ओमप्रकाश सिंह (31) के रूप में हुई है। पुलिस आधार कार्ड पर दर्ज पते के माध्यम से परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है।