gnews वाराणसी में दीपावली पर पटाखा बाजार की तैयारियाँ पूरी, 32 स्थानों पर लगेंगी 461 दुकानें - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में दीपावली पर पटाखा बाजार की तैयारियाँ पूरी, 32 स्थानों पर लगेंगी 461 दुकानें

वाराणसी में दीपावली का उत्सव नजदीक आते ही शहर भर में पटाखा बाजार की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक अनुमतियाँ जारी कर दी हैं। इस वर्ष शहर और देहात के कुल 32 स्थानों पर 461 अस्थायी पटाखा दुकानों को लगाने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें 18 से 20 अक्टूबर तक संचालित की जाएँगी, ताकि लोग आसानी से दीपावली की खरीदारी कर सकें।

विज्ञापन

इस बार पटाखों की बिक्री के लिए कुल 535 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 72 आवेदनों की अनुमति प्रक्रिया अभी जारी है। प्रशासन ने बताया कि कुछ आवेदनों में रिपोर्ट और दस्तावेजों की कमी पाई गई है, जिसकी जांच के बाद अनुमति दी जाएगी। पिछले वर्ष दीपावली के दौरान लगभग 80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जिसके मद्देनजर इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता


मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि धनतेरस और दीपावली के दौरान शहर के 12 प्रमुख चौराहों—गोदौलिया, दशाश्वमेध, भेलूपुर, लंका, शिवपुर, सिगरा, चौक, रामनगर, भिखारीपुर, मच्छोदरी पार्क, नाटी इमली और भरत मिलाप मैदान—पर फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात रहेंगी।

उन्होंने कहा कि “अग्निशमन विभाग की टीम 24 घंटे ड्यूटी पर रहेगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

विज्ञापन

प्रत्येक फायर ब्रिगेड वाहन में आधुनिक उपकरण, पानी के टैंक और अग्निशामक यंत्र उपलब्ध रहेंगे। रिस्पांस टाइम को न्यूनतम रखने के लिए विशेष दल भी गठित किए गए हैं।

पटाखा दुकानों के लिए चिह्नित प्रमुख स्थल


इस वर्ष पटाखा बाजार के लिए प्रशासन ने शहर और देहात के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थायी स्थान चिन्हित किए हैं, जिनमें शामिल हैं—

आवास विकास कॉलोनी (लालपुर), मुड़कट्टा बाबा मैदान (लालपुर), मिनी स्टेडियम (शिवपुर), रामलीला मैदान (चौबेपुर), स्वयंवर वाटिका (लंका), बेनिया बाग मैदान (चौक), मच्छोदरी पार्क (आदमपुर), क्वींस कॉलेज मैदान (चेतगंज), आशापुर प्राइमरी स्कूल (सारनाथ), राधा मोहन लॉन (लालपुर), कटिंग स्कूल मैदान (कैंट), छोटी कटिंग मेमोरियल (कैंट), पाणिग्रहण लॉन (सिगरा), रामकृष्ण विद्या मंदिर (सिगरा), अखरी बाईपास (चितईपुर), अक्था (सारनाथ), चेतसिंह किला (भेलूपुर), नाटी इमली भरत मिलाप मैदान (चेतगंज), रोहनिया रामलीला मैदान, राजा साहब का बगीचा (राजातालाब), कबीर नगर पार्क (भेलूपुर), बृज इन्क्लेव (भेलूपुर), शहनाई पैलेस (रामनगर), मण्डुवाडीह, फुलपुर, बड़ागांव और चोलापुर के खुले मैदान आदि।

बेनियाबाग में सबसे ज्यादा दुकानें


पटाखा बाजार में सबसे अधिक 50 दुकानें बेनिया बाग मैदान में लगाई जाएँगी। इसके बाद बृज इन्क्लेव में 22, स्वयंवर वाटिका लंका में 21, कबीर नगर पार्क में 21 और आवास विकास कॉलोनी लालपुर में 20 दुकानों की अनुमति दी गई है।

तीनों जोन के डीसीपी कार्यालय तीन दिन पहले लाइसेंस जारी करेंगे, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिए जाएँगे।

पटाखा बाजार में सुरक्षा के लिए सख्त दिशा-निर्देश


प्रशासन ने पटाखा दुकानों के लिए कई सुरक्षा नियम अनिवार्य किए हैं—


प्रत्येक दुकान में फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य होगा।


कम से कम दो बोरी बालू रखनी होगी।


50 लीटर पानी से भरा ड्रम उपलब्ध रहना चाहिए।


दमकल वाहन की मौजूदगी जरूरी है।


दुकानों के बीच कम से कम दो फीट की दूरी रखी जाएगी।


बिजली की लाइटिंग दूर से लगाई जाएगी।


खुले बिजली के तारों से दूरी अनिवार्य होगी।


इन सभी तैयारियों के साथ वाराणसी प्रशासन ने दीपावली पर्व को सुरक्षित और आनंदमय बनाने की पूरी व्यवस्था कर ली है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और दीपावली को शांति, खुशी और सुरक्षा के साथ मनाएँ।