gnews मनीष सिंह जंसा का भाई मुंबई से गिरफ्तार, डॉक्टर से व्हाट्सएप पर मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

मनीष सिंह जंसा का भाई मुंबई से गिरफ्तार, डॉक्टर से व्हाट्सएप पर मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी

जंसा थाना क्षेत्र के उदय अर्पित अस्पताल के संचालक डॉ. उदय वर्मा से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जंसा के दीनदासपुर निवासी सचिन कुमार सिंह के रूप में हुई है। सचिन सिंह अपराधी और 50 हजार रुपये के इनामी मनीष सिंह का भाई बताया जा रहा है।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार, जंसा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मुंबई के मांटुगा रोड स्थित वेस्टर्न रेलवे कॉलोनी से सचिन को दबोच लिया। बुधवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


जंसा थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव, एसआई पवन यादव और क्राइम ब्रांच प्रभारी गौरव सिंह शामिल थे। टीम ने सर्विलांस के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर कार्रवाई की।

विज्ञापन

डॉ. उदय वर्मा, जो जंसा क्षेत्र के जलालपुर के निवासी हैं, ने 28 जुलाई को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, साथ ही धमकी दी गई थी कि पैसा न देने पर गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।


पुलिस जांच में पता चला कि यह कॉल मुंबई से की गई थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच और जंसा पुलिस की टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए मुंबई पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।


गौरतलब है कि आरोपी सचिन सिंह लगभग आठ साल पहले भी सिगरा थाने में दर्ज रंगदारी के एक मामले में जेल जा चुका है।