वाराणसी में दर्दनाक हादसा: गाजीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलटा, ड्राइवर-खलासी की मौत
मंगलवार दोपहर गाजीपुर हाईवे पर एक भयावह सड़क हादसे में टैंकर में सवार ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और जोरदार धमाके के साथ सड़क पर पलट गया। दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और वाहन में फंसे दोनों घायलों को निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
![]() |
| विज्ञापन |
पुलिस टीम ने टैंकर की खिड़की तोड़कर दोनों लहूलुहान घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एमपी के रीवा-मऊगंज के रहने वाले थे मृतक, चंदौली जा रहा था टैंकर
चौबेपुर पुलिस के अनुसार मृतक ड्राइवर की पहचान मध्यप्रदेश के मऊगंज निवासी भोला यादव (40) के रूप में हुई है, जबकि उसके रिश्तेदार और खलासी रीवा निवासी रामकुमार यादव (26) थे। भोला इंदौर के एक ट्रांसपोर्टर का टैंकर चलाता था, और रामकुमार उसी गाड़ी पर खलासी के तौर पर काम करता था।
![]() |
| विज्ञापन |
मंगलवार दोपहर दोनों वाराणसी से टैंकर लेकर चंदौली की ओर रवाना हुए थे। तभी संदहा के पास पुल के निकट टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जोरदार टक्कर के बाद पलट गया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने पर उनकी जान नहीं बच सकी।
परिजनों को सूचना, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है कि टैंकर का संतुलन कैसे बिगड़ा — तेज रफ्तार, ब्रेक फेल या किसी अन्य वजह से हादसा हुआ।



