gnews कफ सिरप सिंडिकेट का 'किंगपिन' शुभम जायसवाल राडार पर; गाज़ियाबाद पुलिस को हर संभव सहयोग: मोहित अग्रवाल - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कफ सिरप सिंडिकेट का 'किंगपिन' शुभम जायसवाल राडार पर; गाज़ियाबाद पुलिस को हर संभव सहयोग: मोहित अग्रवाल

गाज़ियाबाद में पकड़े गए कफ सिरप तस्करी रैकेट की जांच अब वाराणसी तक पहुँच गई है। मामले में शहर के शुभम जायसवाल का नाम सामने आने के बाद वाराणसी पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क की कड़ियों को खंगालते हुए कई नई जानकारियाँ मिली हैं, जिन पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने The Varanasi News से बातचीत में बताया कि इस मामले में वाराणसी पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि “कफ सिरप तस्करी मामले में जांच के दायरे में आए शुभम जायसवाल समेत सभी संदिग्धों पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस मामले में गाज़ियाबाद पुलिस की कार्रवाई महत्वपूर्ण है और हमारी ओर से उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।”

विज्ञापन

कमिश्नर ने आगे कहा कि “अवैध नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। वाराणसी में सक्रिय ऐसे नेटवर्कों पर निर्णायक प्रहार के लिए SOG-1 को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।”


जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शुभम जायसवाल की विदेश यात्राओं, आर्थिक लेनदेन और फंडिंग स्रोतों की जांच अब EOW (Economic Offenses Wing) भी कर रही है। पुलिस यह समझने की कोशिश में है कि नेटवर्क का आर्थिक ढांचा और सप्लाई चैन कहाँ-कहाँ तक फैला हुआ है।


वहीं, पहले पकड़े गए आरोपियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, फोन्स और डिजिटल रिकॉर्ड्स की दोबारा जाँच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता कर रही है कि इन गिरफ्तार आरोपियों का संपर्क रैकेट से जुड़े और किन व्यक्तियों से रहा है। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि “कोई भी व्यक्ति यह न समझे कि वह बच जाएगा। कार्रवाई साक्ष्यों पर आधारित है और साक्ष्य लगातार मजबूत हो रहे हैं।”