वाराणसी में गर्भवती आंगनबाड़ी कार्यकत्री की निर्मम हत्या, सुबह खाना बनाते वक्त वारदात को दिया अंजाम
गुरुवार की सुबह वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर में रहने वाली 45 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपमा उर्फ सीता की घर के भीतर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना उस समय की है जब वह सुबह-सुबह परिवार के लिए खाना बना रही थीं।
मुंह में कपड़ा ठूंसकर सिर कुचला, कान की बाली भी गायब
मृतका के पति शैलेश, जो दूध विक्रेता हैं, का कहना है कि वह सुबह दूध सप्लाई के लिए घर से निकले थे। करीब आठ बजे जब वह वापस लौटे तो अंदर का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। कमरे के अंदर अनुपमा का शव खून से लथपथ पड़ा था।
![]() |
| विज्ञापन |
उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और सिर को किसी भारी या धारदार वस्तु से बुरी तरह कुचल दिया गया था। प्रारंभिक जांच में हाथ और सिर पर गहरे घाव मिले हैं। वहीं, मृतका के कान से एक बाली भी गायब मिली है, जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
चार महीने की गर्भवती थीं अनुपमा
परिजनों के अनुसार, अनुपमा और शैलेश की शादी करीब 15 वर्ष पहले हुई थी, लेकिन अभी तक संतान नहीं थी। हाल ही में अनुपमा चार महीने की गर्भवती थीं। यह जानकारी सामने आने के बाद हत्या का मामला और रहस्यमय हो गया है।
पड़ोसियों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
शैलेश की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची शिवपुर थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ सघन जांच शुरू कर दी है।
![]() |
| विज्ञापन |
घर के अंदर किसी जबरन प्रवेश या संघर्ष के निशान की भी जांच की जा रही है।
क्यों और किसने की हत्या—बड़ा सवाल
स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। चार महीने की गर्भवती महिला की इस तरह हत्या किए जाने से लोगों में नाराजगी है और वे जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं। घटना के कारणों और कातिल की पहचान को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।

.jpg)
