gnews वाराणसी में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, ED कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे नेता-कार्यकर्ता, कई हिरासत में - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, ED कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे नेता-कार्यकर्ता, कई हिरासत में

गुरुवार को वाराणसी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन महानगर कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर मलदहिया चौराहे तक पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के कड़े पहरे को चकमा देते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

विज्ञापन

कांग्रेस नेताओं ने यंग इंडियन मामले में पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई को अवैध बताते हुए इसे राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित करार दिया। 

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

विज्ञापन

प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़ रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइंस भेज दिया। वहीं, सुबह ही कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था।


प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें उठाकर पुलिस वाहनों में बैठाया। पुलिस गाड़ियों में बैठे कार्यकर्ता खिड़कियों से बाहर सिर निकालकर नारेबाजी करते नजर आए। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सरकार ED का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं पर फर्जी कार्रवाई कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आगे बढ़े। वहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कार्यकर्ता प्रतिमा तक पहुंचे और माल्यार्पण किया।


इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि,

“केंद्र और प्रदेश की सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाने के लिए ED जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। यंग इंडियन मामले में सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक साजिश है। सरकार गांधीवादी विचारधारा से डर चुकी है, इसीलिए कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार किया जा रहा है। हम न डरेंगे, न झुकेंगे और अंतिम सांस तक न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।”


वहीं, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मलदहिया चौराहे पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली गई थी। पहले ही कांग्रेस नेताओं को सूचित कर दिया गया था कि निर्धारित स्थल पर ही लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाए, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया गया। प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो रहा था, इसी वजह से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।