gnews काशी विश्वनाथ दर्शन को पहुंचे अजय राय, मणिकर्णिका घाट जाने से रोके गए; पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

काशी विश्वनाथ दर्शन को पहुंचे अजय राय, मणिकर्णिका घाट जाने से रोके गए; पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार से माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियों को सार्वजनिक किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और सुशासन की प्रतीक हैं। ऐसी महान विभूति की मूर्तियों को छिपाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को चाहिए कि उनकी मूर्तियों को सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित कर श्रद्धालुओं और आमजन के दर्शन के लिए उपलब्ध कराए।

विज्ञापन

अजय राय बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाना पटोले के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद चित्रा सिनेमा के पास मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 

इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा जनता की सेवा की पार्टी नहीं रह गई है, बल्कि फिरौती और दबाव की राजनीति करने वाली पार्टी बन चुकी है। सत्ता का उपयोग विकास और जनसेवा के बजाय डर और दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।

विज्ञापन

शंकराचार्य से जुड़े विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि शंकराचार्य हमारे पूज्यनीय हैं। सनातन के नाम पर सत्ता में आई सरकार ही आज सनातन को ठेस पहुंचा रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि संतों और धर्माचार्यों का सम्मान हर हाल में होना चाहिए।

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि मंदिरों, धार्मिक स्थलों और महापुरुषों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर जैसी महान शासिका का सम्मान करना हर सरकार का दायित्व है और उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।