gnews कफ सिरप मामले में 25 हजार का इनामी महेश सिंह ने पुलिस को चकमा देकर अदालत में किया सरेंडर - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

कफ सिरप मामले में 25 हजार का इनामी महेश सिंह ने पुलिस को चकमा देकर अदालत में किया सरेंडर

वाराणसी कफ सिरप प्रकरण से जुड़े मामले में फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी आरोपी महेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देते हुए सीधे अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह स्वयं अदालत पहुंच गया और पुलिस देखती रह गई।

विज्ञापन

रोहनिया थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में अपर जिला जज/दूरगामी (चौदहवाँ) वित्त आयोग मनोज कुमार की अदालत में आरोपी महेश कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता शशिकांत राय उर्फ चुन्ना राय एवं विपिन शर्मा के माध्यम से सरेंडर किया। अदालत ने सरेंडर स्वीकार करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया।

विज्ञापन

बताया गया कि आरोपी महेश कुमार सिंह पर पुलिस द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी न हो पाने के चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे।


अदालत में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया गया। फिलहाल मामले में आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है।