मॉल में खाने गया ग्राहक, मिला सड़ा समोसा: आईपी विजया मॉल की कैंटीन पर सवाल
वाराणसी के भेलूपुर स्थित आईपी विजया मॉल की कैंटीन में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक ग्राहक को सड़ा हुआ समोसा परोसे जाने का आरोप लगाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, चिरई गांव निवासी हर्षित कुमार मौर्य 1 जनवरी 2026 को सुबह 11:28 बजे आईपी विजया मॉल की कैंटीन में समोसा खाने पहुंचे थे। आरोप है कि समोसा लेते ही उसमें से तेज दुर्गंध आने लगी। जब उन्होंने समोसा खोलकर देखा तो वह सड़ा हुआ निकला।
![]() |
| विज्ञापन |
पीड़ित ग्राहक ने मौके पर ही कैंटीन प्रबंधन से आपत्ति जताई। हालांकि, उनका कहना है कि प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद हर्षित कुमार मौर्य ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मॉल में खाने गया ग्राहक, मिला सड़ा समोसा: आईपी विजया मॉल की कैंटीन पर सवाल@fssaiindia @Varanasi_DM #TheVaranasiNews #Varanasi #VaranasiNews pic.twitter.com/Q2ZL0lJbYv
— The Varanasi News (@thevaranasinews) January 1, 2026
पीड़ित का कहना है कि वह इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों से औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मॉल में मौजूद अन्य ग्राहकों में भी नाराज़गी देखी गई।
![]() |
| विज्ञापन |
लोगों का कहना है कि मॉल जैसी प्रतिष्ठित जगह पर इस तरह की लापरवाही न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि यह सीधे तौर पर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। सोशल मीडिया पर भी लोग मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।


.jpg)