gnews पहलगाम हमले पर पोस्ट को लेकर नेहा सिंह राठौर पर केस, नोटिस देने लखनऊ पहुंची वाराणसी पुलिस; सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पहलगाम हमले पर पोस्ट को लेकर नेहा सिंह राठौर पर केस, नोटिस देने लखनऊ पहुंची वाराणसी पुलिस; सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कथित विवादित सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज केस में कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार को वाराणसी के लंका थाने की स्थानीय पुलिस लखनऊ पहुंची और सुशांत गोल्फ सिटी स्थित नेहा सिंह राठौर के आवास पर केस से संबंधित नोटिस तामील कराया।

विज्ञापन 

यह केस वाराणसी के लंका थाने में दर्ज किया गया था, जबकि इसी मामले में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाने में भी एफआईआर दर्ज है। पुलिस के अनुसार, आरोप पत्र की प्रक्रिया पूरी करने के क्रम में लोक गायिका को नोटिस दिया गया है।

नोटिस पर नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया

नोटिस मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,

“हजरतगंज कोतवाली से बुलावे के बाद बनारस के लंका थाने की पुलिस भी घर आ गई है। जितनी मेहनत और तेजी मुझे परेशान करने के लिए की जा रही है, काश उतनी मेहनत और तेजी पटना की बेटी को न्याय दिलाने के लिए की गई होती! खूब बेटी बचा रहे हैं! लानत है!”

 

बताया गया कि बीते मई महीने में लंका थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था। उसी क्रम में बुधवार को उन्हें औपचारिक नोटिस दिया गया। इससे पहले लखनऊ पुलिस की ओर से भी हजरतगंज कोतवाली से नोटिस भेजा जा चुका है।

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत

इस मामले में लोक गायिका को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पोस्ट के सिलसिले में दर्ज मामलों में नेहा सिंह राठौर को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।

विज्ञापन 

न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति अतुल एस. चंदुरकर की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और मामले की शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया कि फिलहाल लोक गायिका के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, अदालत ने नेहा सिंह राठौर को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने और जांच में पूरा सहयोग करने का निर्देश भी दिया है।