gnews पार्षद पुत्र द्वारा पुलिस पिटाई पर संजय सिंह का हमला, बोले– भाजपा नेताओं में आ गया है अहंकार - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पार्षद पुत्र द्वारा पुलिस पिटाई पर संजय सिंह का हमला, बोले– भाजपा नेताओं में आ गया है अहंकार

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वाराणसी के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कई अहम मुद्दों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार और भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वाराणसी में पार्षद के बेटे द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटाई की घटना को लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया।

विज्ञापन

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं में सत्ता का अहंकार आ चुका है। वे हर जगह अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और कानून को हल्के में ले रहे हैं। किसी जनप्रतिनिधि या उसके परिवार को यह अधिकार नहीं है कि वह पुलिस जैसे संवैधानिक संस्थान पर हाथ उठाए। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।


प्रेसवार्ता के दौरान संजय सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर को निर्दोष बताए जाने का कोई आधार नहीं है। कौन दोषी है और कौन निर्दोष, यह तय करने का अधिकार किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि न्यायपालिका को है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और देश की जनता को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा।


सांसद संजय सिंह ने वाराणसी रोपवे परियोजना पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि रोपवे प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, लेकिन इसे किस कंपनी को दिया गया है और किन शर्तों पर काम हो रहा है, यह सब कुछ समय में सामने आ जाएगा। उसके बाद इस परियोजना पर विस्तार से बात की जाएगी।


इसके अलावा उन्होंने एसआईआर को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बाद जारी किए गए सरकारी आंकड़ों और मुख्य चुनाव आयुक्त की रिपोर्ट में मतदाताओं की संख्या को लेकर बड़ा अंतर है। सरकार करीब एक करोड़ 26 लाख मतदाताओं का कोई स्पष्ट ब्योरा नहीं दे पा रही है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है।

विज्ञापन

अंत में संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के शहीद उद्यान से काशी के सारनाथ तक “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” के संकल्प के साथ पदयात्रा निकालेगी। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा जनता की आवाज बुलंद करने और सरकार की नीतियों की पोल खोलने का माध्यम बनेगी।


आप सांसद ने यह भी जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी मिर्जापुर के शहीद उद्यान से काशी के सारनाथ तक पदयात्रा निकालेगी। इस पदयात्रा का उद्देश्य “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का माध्यम बनेगी।