gnews वाराणसी में कोडीन कफ सिरप कांड: भोला जायसवाल की 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर सफेमा की बड़ी कार्रवाई - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में कोडीन कफ सिरप कांड: भोला जायसवाल की 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर सफेमा की बड़ी कार्रवाई


वाराणसी में कोडीन कफ सिरप कांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। मामले में आरोपी भोला जायसवाल और उसके परिजनों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए रोहनिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोनभद्र के बाद अब वाराणसी पुलिस ने आरोपी की चल-अचल संपत्तियों पर कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शनिवार को रोहनिया पुलिस ने भोला जायसवाल के नाम पर दर्ज कुल 30 करोड़ 52 लाख 26 हजार 944 रुपये की संपत्तियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) (सफेमा) के तहत कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी के नाम पर दर्ज 8 अचल संपत्तियों और 3 बैंकों में जमा लाखों रुपये को सीज कर लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की नोटिस सोनभद्र जेल में निरुद्ध भोला प्रसाद जायसवाल को तामील कराई गई है। इसके साथ ही संपत्तियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

विज्ञापन 

डीसीपी वरुणा जोन के अनुसार, कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपी और उसके परिजनों द्वारा अपराध से अर्जित की गई करीब 30.52 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट स्थित मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है।

इसके अलावा इंडियन बैंक के तीन खातों में जमा लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि को भी जब्त किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ बी-वारंट तामील कराया गया है।

जब्त की गई अचल संपत्तियां इस प्रकार हैं:

आराजी संख्या 245, मौजा जगदीशपुर, परगना कोलअसला, पिंडरा –

कृषि भूमि (0.1635 हेक्टेयर), कीमत: ₹43,02,540

आराजी संख्या 234, मौजा जगदीशपुर, परगना कोलअसला, पिंडरा –

कृषि भूमि (0.202 हेक्टेयर), कीमत: ₹57,13,400

विज्ञापन 

आराजी संख्या 234, मौजा जगदीशपुर –

कृषि भूमि (0.108 हेक्टेयर), कीमत: ₹43,51,182

आराजी संख्या 265, मौजा भरलाई, वार्ड शिवपुर सदर –

आवासीय खाली भूमि (252.788 वर्ग मीटर), कीमत: ₹71,00,000

आराजी संख्या 220, तुलसीपुर, भेलूपुर वाराणसी –

आवासीय मकान (656.78 वर्ग मीटर), कीमत: ₹23 करोड़

आराजी संख्या 34/3 व 33, मौजा मडौली, सदर वाराणसी –

भूमि (669.14 वर्ग मीटर), पत्नी शारदा जायसवाल के नाम, कीमत: ₹1,15,00,000

मकान संख्या C-27/142-C-1, जगतगंज, रामकटोरा –

आवासीय भवन (231.01 वर्ग मीटर), शारदा जायसवाल व वैशाली पुर्सवानी के नाम, कीमत: ₹1,98,00,000

आराजी संख्या 647, हबीबपुरा, लल्लापुरा, चेतगंज –

आवासीय भवन (135.50 वर्ग मीटर), शारदा जायसवाल व पुत्री प्रगति जायसवाल के नाम, कीमत: ₹1,05,00,000