gnews वाराणसी में ससुराल से लौटे युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

वाराणसी में ससुराल से लौटे युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

,मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

विज्ञापन

भेड़हा गांव निवासी प्रद्युम्न कुमार पुत्र रामनारायण (35 वर्ष) की शादी भदोही जिले में हुई थी। परिजनों के मुताबिक, प्रद्युम्न का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से लंबे समय से विवाद चल रहा था। करीब एक माह पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी। इसके बाद प्रद्युम्न भी चार दिन पहले ससुराल गया था और बुधवार रात ससुराल से वापस घर लौटा।


परिजनों ने बताया कि घर लौटने के बाद प्रद्युम्न सीधे अपने कमरे में चला गया। गुरुवार सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो कमरे के अंदर उसका शव पड़ा मिला। यह देख परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

विज्ञापन

मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल में रहते हुए प्रद्युम्न को जहर दिया गया, जिससे घर आने के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच कराई और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।