gnews सीएम योगी का आज वाराणसी,गाजीपुर और चंदौली दौरा - The Varanasi News
HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सीएम योगी का आज वाराणसी,गाजीपुर और चंदौली दौरा

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को चंदौली और गाजीपुर में गंगा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर दो बजे गाजीपुर में मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे। करीब एक घंटे जनपद में रहेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के साथ राहत सामग्री वितरण सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार दो बजकर दस मिनट से दो बजकर 55 मिनट तक जनपद में रहेंगे। इस दौरान बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बाढ़ के संबंध में बैठक और प्रेस वार्ता करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री तीन बजे चंदौली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

चंदौली में रहेगा ये कार्यक्रम

चंदौली में हेलीकॉप्टर के जरिये सीएम बाढ़ प्रभावित इलाके चहनियां, धानापुर, ब्लाक का निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम गाजीपुर से हेलीकॉप्टर से बलुआ पहुंचेंगे।  यहां से वे कार से बाल्मीकि इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। जहां सीएम बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण  करेंगें। वहीं बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात करेंगे। पीड़ितों से बात कर मुश्किलों का जायजा लेंगे। बाद में बाढ़ को लेकर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वे बाल्मिकी इंटर कालेज बलुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।  दोपहर करीब साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर के जरिये वाराणसी प्रस्थान कर जाएंगे।