वाराणसी में स्कूल से लौट रही मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत से गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम
जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस इलाके में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में कक्षा 3 की छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय छात्रा साक्षी स्कूल से हाफ-डे की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना गंभीर था कि साक्षी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक छात्रा की पहचान हरसोस निवासी शंकर की बेटी साक्षी के रूप में हुई है। पिता शंकर और मां इसरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि साक्षी सुबह 7 बजे स्कूल गई थी और महीने का अंतिम दिन होने के कारण स्कूल में हाफ-डे था।
![]() |
विज्ञापन |
वह सुबह करीब 9 बजे स्कूल से लौट रही थी कि रास्ते में यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर एक युवक चला रहा था, जो घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश, शव के साथ सड़क पर बैठे परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीण साक्षी का शव लेकर जंसा-राजातालाब मार्ग पर बैठ गए और सड़क को जाम कर दिया।
![]() |
विज्ञापन |
लोगों की मांग है कि ट्रैक्टर मालिक को तुरंत मौके पर बुलाया जाए और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाए।
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है। जाम की वजह से इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।