वाराणसी में झुन्ना गैंग के दो गुट आमने-सामने: मढ़वा में मारपीट, बाइक पर बरसी गोलियां
कुख्यात अपराधी और एक लाख का इनामी रह चुका श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित इस वक्त फतेहगढ़ जेल में बंद है, लेकिन उसका गिरोह अब दो धड़ों में बंट गया है। इसी गैंग के दो गुटों के बीच बुधवार को लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मढ़वा इलाके में खूनी संघर्ष हुआ। पहले मारपीट फिर फायरिंग के चलते इलाके में दहशत फैल गई।
गोइठहां निवासी अभिनव सिंह और चोलापुर के हरिबलपुर निवासी आयुष पाठक ने पुलिस को बताया कि वे मढ़वा में मौजूद थे, तभी यश सिंह राजपूत, प्रभांशु सिंह, रवि सोनकर और उनके साथ तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया।
![]() |
विज्ञापन |
पहले गाली-गलौज की, फिर दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा गया। जान बचाने के लिए दोनों एक मकान में घुस गए, लेकिन जाते-जाते हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अभिनव की बाइक पर फायर झोंक दिया।
मां का आरोप: झूठे केस में फंसाया जा रहा बेटा
घायल अनुभव सिंह की मां प्रतिभा सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को जानबूझकर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। पहले भी एक झूठी कंप्लेंट पर उसे थाने बुलाया गया और घंटों बैठाया गया। झुन्ना पंडित के लिए मेरा बेटा कोई काम नहीं करता। बल्कि हम लोगों को लगातार धमकाया जाता है और हमारी निगरानी कराई जाती है। जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं, हमें डर सताता है।”
सूचना मिलने पर लालपुर-पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को सुरक्षा में लिया।
![]() |
विज्ञापन |
पुलिस ने यश, प्रभांशु, रवि समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों गुट पहले झुन्ना पंडित गिरोह के लिए काम करते थे। 12 जुलाई को मढ़वा निवासी आकाश राव की तहरीर पर अभिनव सिंह, संजय पटेल, रजत उपाध्याय, आयुष पाठक और एक अज्ञात युवक पर जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। दोनों गुटों के बीच चल रही तनातनी की जड़ अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और रुपये के लेनदेन से जुड़ी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2019 में इन्हीं गुटों से जुड़े कुछ युवकों को पुलिस ने असलहों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब उसी पुराने गैंग का अंदरूनी विवाद सड़कों पर उतर आया है।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही झुन्ना पंडित से जुड़े अन्य युवकों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गैंग गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया है। झुन्ना पंडित गिरोह से जुड़े युवकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
— प्रमोद कुमार, डीसीपी वरुणा जोन